हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद नशे के खिलाफ दिव्यांग अक्षय की मुहिम, स्कूली बच्चों को दे रहे ये टिप्स - कांगड़ा

वज्रासन में विश्वकीर्तिमान बनाने वाले अक्षय कुमार नशा मुक्ति को लेकर किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रूपी घाटी में जाकर सरकारी स्कूल के छात्रों को योग के गुर सिखा रहे हैं. बता दें कि विश्वकीर्तिमान बनाने वाला अक्षय विश्व का पहला लड़का है.

Akshay Kumar

By

Published : Jul 11, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 2:23 PM IST

किन्नौर: वज्रासन में विश्वकीर्तिमान बनाने वाले अक्षय कुमार नशा मुक्ति को लेकर किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रूपी घाटी में जाकर सरकारी स्कूल के छात्रों को योग के गुर सिखा रहे हैं. अक्षय दिव्यांग होते हुए भी लोगों को योग के माध्यम से नशा को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

बता दें कि विश्वकीर्तिमान बनाने वाला अक्षय विश्व का पहला लड़का है, जिसने दिव्यांग होते हुए भी वज्रासन से विश्वकीर्तिमान का खिताब अपने नाम किया है. अक्षय कुमार ने योग की शिक्षा विश्वकीर्तिमान योग गुरु रणजीत सिंह के सानिध्य में ली है. अक्षय ने14 जून को कांगड़ा के नगर परषिद मैदान में त्रिगर्त योग केंद्र सानिध्य में वज्रासन में 44 मिनट का विश्वकीर्तिमान योग वर्ल्ड बुक में बनाया है.

योग करते स्कूली बच्चे

अक्षय के योग गुरु रणजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिभा का धनि अक्षय भविष्य में नशा मुक्त रोजगार युक्त भारत का सपना पूरा करके भारत को योग सेवा से विश्व गुरु बनाएगा.

Last Updated : Jul 11, 2019, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details