शिमला: जिला के कुमारसैन का शलोटा गांव पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है. आलम ये है कि ग्रामीणों को पानी के लिए तीन किलोमीटर पैदल चलकर खड्ड से पानी लाना पड़ता है.
जल संकट से जूझ रहा राजधानी का ये गांव, 3 KM दूर से ढोना पड़ता है पानी - हैंडपंप
जिला के कुमारसैन का शलोटा गांव में पानी के लिए ग्रामीणों को तीन किलोमीटर पैदल चलकर खड्ड से पानी लाना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या गर्मियों में ही नहीं, बल्कि सर्दियों में भी होती है. पानी के लिए कई साल पहले पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन अभी तक उसका काम पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हैंडपंप लगाने की मांग रखी है.
ग्रामीणों ने बताया कि आईपीएच विभाग गांव में पानी की नई पाइप लाइन बिछाने की योजना बना रहा है, लेकिन पुरानी पाइप लाइन अभी तक बंद पड़ी हुई है. अपनी समस्या से कई बार जिला प्रशासन और अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा कहा कि अगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो चक्का जाम किया जाएगा.