हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र ने की अटल की तारीफ और मोदी की खिंचाई, कहा: धमकियां सहने को तैयार नहीं - चुनावी जनसभा

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैं पीएम मोदी का आदर करता हूं, लेकिन उनकी धमकियां सहने को तैयार नहीं हूं.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम, हिमाचल प्रदेश

By

Published : May 16, 2019, 1:47 PM IST

Updated : May 16, 2019, 3:09 PM IST

शिमला: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने एक जनसभा के दौरान जहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के तारीफों के पुल बांधे, वहीं वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम, हिमाचल प्रदेश

वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को मैं तब से जानता हूं जब वो सांसद हुआ करते थे, उनमें काफी शालीनता थी. बाद में वो पीएम बने, लेकिन हमेशा शालीनता से पेश आएं. इस वजह से आज पूरा देश उनकी इज्जत करता है.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम, हिमाचल प्रदेश

पूर्व सीएम ने कहा कि जो अच्छे हैं वे उन्हें अच्छा ही कहेंगे. मैं पीएम मोदी का भी आदर करता हूं, लेकिन उनकी धमकियां सहने को तैयार नहीं हूं. उन्हें मोदी का तानाशाही रवैया पसंद नहीं है. मोदी को वहम हो गया है कि देश में नया युग शुरू हो गया है.

ये भी पढ़े: राजनाथ सिंह की रैली में लोगों को ले जा रही बस की ब्रेक हुई फेल, सड़क पर पलटी

देश में कई बड़ी हस्तियां आईं और चली गईं. कोई हमेशा के लिए नहीं रहता है. लेकिन मोदी को घमंड और गुरूर हो गया है. गुरूर और घमंड से सरकार नहीं चलती बल्कि शालीनता से और सबको साथ लेकर ही सरकारें चलती है.

Last Updated : May 16, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details