मंडी: विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में 9 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन में वीरभद्र की अनदेखी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से मोर्चा खोल दिया है. जिला कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति शेयर करते हुए विक्रमादतित्य सिंह ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनके पिता 5 बार मंडी से सांसद, केंद्रीय मंत्री और 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं उनको सम्मेलन में न बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण है.पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में सुखराम को आया राम गया राम नेता कहते हुए अपनी टिपण्णी दी है.
सुखराम और वीरभद्र सिंह सिर्फ गले मिले, दूरियां अभी भी बरकरार, विक्रमादित्य ने किया पोस्ट
कुछ दिन पहले पंडित सुखराम और वीरभद्र सिंह के गले मिलने की खबर ने हिमाचल की राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी. इस भरत मिलाप के बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों गिले शिकवे भूल गए हैं, लेकिन हाल ही में वीरभद्र सिंह के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू ने दोनों के बीच दूरियां फिर बढ़ा दी है
वीरभद्र सिंह
इससे पहले जब टिकट लेकर आश्रय मंडी आए तो वीरभद्र खेमे ने दूरी बना ली थी. उसी दिन से सवाल उठने शुरू हो गए थे कि मंडी का प्रभारी नियुक्त होने के बादजूद विधायक विक्रमादित्य मंडी क्यों नहीं आए. जाहिर है कि पंडित सुखराम परिवार और वीरभद्र सिंह के बीच हाईकमान के सामने सिर्फ फोटो सेशन हुआ और अब तल्खी फिर बढ़ गई है. दूरियां अभी भी बरकरार हैं.