हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में हिमाचल में निवेश करेगा UEA, सीएम ने की बैठक

सीएम जयराम ठाकुर यूएई प्रवास के तीसरे दिन UAE इन्वेस्टर्स काउंसिल-इकोनॉमी के महासचिव एचई जमाल सैफ अल जरावन और जाफजा-डीपी वर्ल्ड के CEO मोहम्मद अल मुएलम एएम से मुलाकात की.

यूएई इन्वेस्टर्स काउंसिल-इकोनॉमी के महासचिव से सीएम की मुलाकात

By

Published : Jun 25, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 3:16 PM IST

शिमला: ग्लोबल इन्वेस्टर मीट-2019 के सफल आयोजन के लिए सीएम जयराम ठाकुर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम जयराम ठाकुर यूएई प्रवास के तीसरे दिन UAE इन्वेस्टर्स काउंसिल-इकोनॉमी के महासचिव एचई जमाल सैफ अल जरावन और जाफजा-डीपी वर्ल्ड के CEO मोहम्मद अल मुएलम एएम से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान हिमाचल में निवेश संबंधी चर्चा हुई. उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स-मीट में शरीक होने तथा प्राकृतिक चिकित्सा व अन्यों क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई है. बता दें कि चार दिवसीय दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर रविवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं.

यूएई इन्वेस्टर्स काउंसिल-इकोनॉमी के महासचिव से सीएम की मुलाकात

इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने लू लू इंटरनेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक यूसुफ अली व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में पर्यटन व अन्य क्षेत्रों में निवेश संबंधी चर्चा की है. सोमवार को सीएम ने यूएई के प्रसिद्ध निवेशक एस्सा एएल घुरैर से मुलाकात कर हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र विशेष तौर पर रोपवे प्रोजेक्ट में निवेश करने पर भी चर्चा की है.

दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर और उपाध्यक्ष हसन अल हशमी से हिमाचल में निवेश संबंधी हुई. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को भरोसा दिलाया है कि दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट' एवं निवेश संबंधी हिमाचल की हरसंभव सहायता की जाएगी.

यूएई इन्वेस्टर्स काउंसिल-इकोनॉमी के महासचिव से सीएम की मुलाकात

सीएम जयराम ठाकुर 26 जून को यूएई से मुंबई पहुचेंगे. 27 और 28 जून को सीएम जयराम ठाकुर रोड शो कर कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे. 29 जून को सीएम जयराम ठाकुर शिमला पहुंचेंगे. बता दें कि जयराम सरकार की पहली ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट धर्मशाला में इस साल सात और आठ नवंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए सीएम जर्मनी और नीदरलैंड का दौरा कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 25, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details