हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा में बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस नेता को मारी 10 गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

गुरुवार की सुबह हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अपराधियों ने विकास चौधरी को 10 गोलियां मारी है.

कांग्रेस नेता की हत्या

By

Published : Jun 27, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 11:54 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी पर दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की गई. सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी. विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. घटना सुबह 9.05 बजे की है जब विकास रोज की तरह सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे. जैसे ही विकास अपनी फार्च्यूनर गाड़ी से उतरे वैसे ही हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़े: हरियाणा में पक्षी से टकराने के बाद जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, कोई हताहत नहीं

बता दें कि गाड़ी विकास खुद चला रहे थे और उनके साथ कोई नहीं था. चार हमलावर सफेद रंग की गाड़ी में आए थे. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल विकास का शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है. डीसीपी जयवीर राठी ने बताया कि गर्दन में लगी गोली के बाद विकास की मौके पर ही मौत हो गई थी.

कांग्रेस नेता की हत्या

काफी पहले से रची गई थी हत्या की साजिश!

जिस तरह फायरिंग करके कांग्रेस नेता विकास चौधरी को मौत के घाट उतारा गया उससे लगता है कि हत्या की साजिश काफी पहले से रची गई थी. इतना ही नहीं, इसके लिए रेकी भी की गई होगी, क्योंकि विकास चौधरी के जिम आने और फिर गाड़ी से उतरने की बात फायरिंग करने वालों को मालूम थी.

गौरतलब है कि विकास चौधरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर गुट में थे. कुछ वर्ष पहले तक इनेलो में थे और जब उन्हें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने टिकट नहीं दी तो इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Last Updated : Jun 27, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details