शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारते हुए सफर करने का अवसर पर्यटकों को मिलेगा. दरअसल शिमला से कालका की ओर जाने वाले पर्यटकों को सफर का दोगुना आनंद देने के लिए रेलवे की ओर से झरोखा कोच ट्रैक पर चलाया जा रहा जा रहा है.
राजधानी शिमला में टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पर्यटकों की डिमांड पर ही रेलवे ने इस कोच को इस सीजन ट्रैक पर चलाने का फैसला लिया है. इस कोच को एक ओपन कोच के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें कुर्सियां लगाई गई है. कालका शिमला ट्रैक पर इस समय चलने वाली गाड़ियों में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए इस बार रेलवे ने अपनी चार्टेड बुकिंग, जो कि लग्जरी कोच के लिए होती है.
बता दें कि ये पहली बार है कि इस कोच के बनने के बाद इसमें यात्रियों को सफर करने की सुविधा दी जाएगी. हालांकि इससे पहले भी इस कोच को ट्रैक पर चलाया गया है, लेकिन यात्रियों को बुकिंग के लिए अब इस कोच को ट्रैक पर उतारा जा रहा है. वहीं, इन दिनों राजधानी शिमला में काफी संख्या में पर्यटक आ रहे है. अधिकतर पर्यटक राजधानी आने के लिए कालका-शिमला ट्रैक के रोमांचकारी सफर को ही तरजीह देते है. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों को हर सुविधा सफर के दौरान मुहैया कराना चाहता है.
वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि कालका शिमला ट्रैक पर यात्रियों की सुविधा के लिए लग्जरी कोच सीटी-14 झरोखा कोच ओर आरए-100 सहित रेल मोटर कार की बुकिंग भी पर्यटक करवा सकते है. उन्होंने बताया कि ये सुविधा गुरुवार से ही 10 सितंबर तक के लिए की गई है.
वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि आरए-100, जो कि आठ सीटर कोच है उसके लिए एक यात्री का किराया 2200 रुपये और झरोखा कोच की आठ सीटों के लिए भी प्रति सीट किराया 3500 रुपये तय किया गया है. इसके साथ ही जो रेल मोटर कार ट्रैक पर चलाई जा रही है, उसका प्रति सीट किराया 1600 रुपये है.