हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों को बड़ी राहत, HPU ने 40 दिनों के अंदर घोषित किया रूसा की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने छात्रों को बड़ी राहत दी है. विश्वविद्यालय की ओर से तय समय से पहले रूसा की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है.

By

Published : Jun 29, 2019, 9:21 AM IST

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 40 दिनों के तय समय के अंदर रूसा के तहत यूजी डिग्री के बीए, बीकॉम, बीएससी की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार छात्रों को राहत देने के लिए एचपीयू प्रशासन ने यह परिणाम समय रहते घोषित कर दिया है. अब छात्र पीजी की 1 जुलाई से शुरू हो रही काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.


एचपीयू की ओर से 2016 बैच के छात्रों के छठे सेमेस्टर का यह परिणाम घोषित किया गया है. इस परीक्षा में साढ़े 37 हजार छात्र बैठे थे, जिनका परिणाम एचपीयू ने घोषित किया है. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.जे.एस नेगी ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए परिणाम एचपीयू के एग्जाम पोर्टल पर डाल दिया गया है.

ये भी पढ़े: हिमाचल का सबसे लंबा पुल किसानों के लिए बना सिरदर्द, ग्रामीणों ने उठाई ये मांग

छात्र एचपीयू के इस पोर्टल पर जा कर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. एचपीयू में पीजी कोर्सेज की प्रवेश प्रक्रिया की काउंसलिंग के लिए यूजी का रिजल्ट होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details