हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की स्टारक प्रचारकों की सूची में कई दिग्गजों के नाम नहीं, पार्टी ने दिया ये तर्क - रजनीश किमटा

स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम बाहर रखे गए हैं. इसमें न तो पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू , कौल सिंह और न ही विद्या स्टोक्स और विप्लव ठाकुर को शामिल किया गया है.

रजनीश किमटा, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस

By

Published : May 4, 2019, 10:25 PM IST

Updated : May 4, 2019, 11:00 PM IST

शिमला: स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम बाहर रखे गए हैं. कांग्रेस की सूची में जहां हाल ही में पदाधिकारी बनाए गए हैं उन्हें भी शामिल किया गया है. लेकिन न तो पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू , कौल सिंह और न ही विद्या स्टोक्स और विप्लव ठाकुर को शामिल किया गया है.

रजनीश किमटा, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस

कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची को चुनाव आयोग से मंजूरी भी मिल गई है. कांग्रेस ने दोबारा चार नेताओं की सूची निकाली और उन्हें भी स्टार प्रचारक होने की बात कही है, लेकिन चुनाव आयोग से जारी लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल नहीं है.

ऐसे में ये नेता अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अब तर्क दे रही है कि ये नेता अपने आप में ही स्टार प्रचारक हैं. कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान तय करती है कि कौन स्टार प्रचारक होगा. प्रदेश कांग्रेस ने 70 लोगों की लिस्ट आलाकमान को भेजी थी. जिसमें 40 लोगों के नाम फाइनल हुए हैं.

रजनीश किमटा, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने आप में स्टार प्रचारक हैं. किमटा ने इस मुद्दे को उछालने के लिए विरोधियों को जिम्मेवार ठहराया है. बता दें कि स्टार प्रचारकों की सूची में कौल सिंह ठाकुर, विद्या स्टोक्स, सुखविंदर सिंह सुक्खू, विप्लव ठाकुर सहित कई नेताओं के नाम शामिल नहीं थे.

Last Updated : May 4, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details