शिमला: बीते दिनों हुई भारी बारिश से रामपुर एचआरटीसी की वर्कशॉप को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि भारी बारिश होने से रचोली से आने वाला पानी एचआरटीसी की वर्कशॉप में चला गया था, जिससे वर्कशॉपमें रखा लाखों रुपये का सामना खराब हो गया है.
ये भी पढ़ें:20-20 फटाफट... जनता का मत झटपट, जानिए मोदी के काम को किस तरह देखते हैं मंडी के युवा
आरएम गुरबचन सिंह ने बताया कि गंदे पानी को वर्कशॉप से बाहर निकलने में कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी है. वर्कशॉप में पानी जाने से बिजली से चलने वाली मशीनों में करंट आने का भी भय बना हुआ है.
वही, वर्कशॉप में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि एनएच 05 पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे वहां पर बनी पानी की नाली को बंद कर दिया गया है. भारी बारिश होने से पानी सीधा एनएच पर खुले में बह रहा है, जो कि एचआरटीसी की वर्कशॉपमें चला गया है.
भारी बारिश से एचआरटीसी की वर्कशॉप में आ लाखों रुपये का नुकसान ये भी पढ़ें:'रामपुर जीता तो प्रदेश में पड़ेगा प्रभाव', जयराम ने कांग्रेस के 'गढ़' में नहीं की विपक्ष पर कोई टिप्पणी
वर्कशॉपमें कार्य करने वाले कर्मचारियो ने कहा कि एनएच पर बह रहे पानी को बंद किया जाए,ताकि फिर से बारिश आने से नाले का पानी वर्कशॉपमें न जाए.