शिमला: तीन साल पहले 23 जून 2015 को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीसी चैंबर से टूटीकंडी के लिए रोप-वे बनाने के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन अब उसी जगह नगर निगम ने पार्क बनाने का काम शुरु कर दिया है. रोप-वे प्रोजेक्ट को लेकर सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी है और कभी भी इस जगह पर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.
पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शिलान्यास के दौरान इस प्रोजेक्ट को साढे तीन साल में पूरा करने का दावा किया था, लेकिन सारी औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते निर्माण कार्य रूका था. अब जब मामला सुलझा था और फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी रोप-वे को मिल चुकी है लेकिन नगर निगम ने यहां लाखों रूपये खर्च कर पार्क बनाने का काम शुरू कर दिया है।
ऐसे में नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं की कंगाली में चल रहा नगर निगम कुछ समय के लिए पार्क बना कर लाखों की बर्बादी क्यों कर रहा है, लेकिन निगम तो यह कार्य मात्र हाउस में मंजूर की गई योजनाओं को निपटाने की मंशा में ही इस तरह पैसों की बर्बादी कर रहा है.