हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में, रोपे-वे के लिए चिन्हित जमीन पर पार्क का निर्माण - पार्क का निर्माण

शिमला नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल, रोप-वे की जगह पार्क का निर्माण

नगर निगम

By

Published : Feb 3, 2019, 2:54 PM IST

शिमला: तीन साल पहले 23 जून 2015 को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीसी चैंबर से टूटीकंडी के लिए रोप-वे बनाने के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन अब उसी जगह नगर निगम ने पार्क बनाने का काम शुरु कर दिया है. रोप-वे प्रोजेक्ट को लेकर सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी है और कभी भी इस जगह पर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.


पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शिलान्यास के दौरान इस प्रोजेक्ट को साढे तीन साल में पूरा करने का दावा किया था, लेकिन सारी औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते निर्माण कार्य रूका था. अब जब मामला सुलझा था और फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी रोप-वे को मिल चुकी है लेकिन नगर निगम ने यहां लाखों रूपये खर्च कर पार्क बनाने का काम शुरू कर दिया है।


ऐसे में नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं की कंगाली में चल रहा नगर निगम कुछ समय के लिए पार्क बना कर लाखों की बर्बादी क्यों कर रहा है, लेकिन निगम तो यह कार्य मात्र हाउस में मंजूर की गई योजनाओं को निपटाने की मंशा में ही इस तरह पैसों की बर्बादी कर रहा है.


निगम प्रशासन का तर्क है कि इस पार्क को बनाने में कोई ज्यादा खर्च नहीं हो रहा है। जो सड़क को चौड़ा कर पैदल मार्ग बनाया गया है वह अमृत योजना के तहत जोधा निवास तक बनाया जाना तय था, इसके अलावा जो रेलिंग पार्क में लगाई गई है वह पहले से ही वहां पड़ी थी.


इस मामले पर नगर निगम आयुक्त पंकज रॉय का कहना है कि इस स्थान का चयन रोप-वे टर्मिनल के लिए ही हुआ है और टर्मिनल यहां आएगा भी लेकिन इसमें समय लगेगा जिसे देखते हुए निगम हाउस में इस स्थान पर दादा-दादी पार्क बनाने को मंजूरी दी गई थी ताकि यहां के स्थानीय लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को बैठने के लिए जगह मिल सके जिसके आधार पर इसका निर्माण किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि अधिक खर्च पार्क को बनाने के लिए निगम ने नहीं किया है और जो खर्च हुआ है रोप-वे बनाने वाली कंपनी से वसूल लेगा. अब जब इस स्थान पर रोप-वे बनना ही है तो निगम के निर्माण कार्य पर उनका कोई भी तर्क जनता को सही नहीं लग रहा है ओर निगम की कार्यप्रणाली एक बार फिर से सवालों के घेरे में है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details