हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PTA शिक्षकों को जयराम सरकार का तोहफा, आचार संहिता से पहले ही सैलरी में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी - पीटीए शिक्षक

PTA शिक्षकों को जयराम सरकार का तोहफा आचार संहिता से पहले ही सैलरी में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 11, 2019, 11:01 PM IST

शिमला: जयराम सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में तैनात पीटीए शिक्षकों को वेतन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है. पीटीए शिक्षकों को सरकार की ओर से नियमित शिक्षकों की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने को मंजूरी कैबिनेट में दी थी.

कॉन्सेप्ट इमेज

जयराम सरकार ने आदर्श आचार संहिता लगने से पहले ही 8 मार्च 2019 को वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के आधार पर अब पीटीए शिक्षकों को 144 फीसदी मंहगाई भत्ता और 1 अप्रैल 2019 से नियमित अध्यापकों के बराबर का वेतन मिलेगा.

अधिसूचना के आधार पर स्कूलों में पीटीए पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर को 15 हजार 600 पे बैंड, 6 हजार ग्रेड पे और 31,104 महंगाई भत्ता मिलेगा. कुल 52,704 रुपये वेतन इन शिक्षकों को मिलेगा. इसके अलावा पीजीटी प्रवक्ता स्कूल स्तर पर 10 हजार 300 पे बैंड, 4 हजार 200 ग्रेड पे और 20 हजार 880 महंगाई भत्ता मिलेगा. पीजीटी प्रवक्ता स्कूल को कुल 35 हजार 380 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

इसके अलावा डीपीई और टीजीटी को 10 हजार 300 पे बैंड, 3 हजार 600 ग्रेड पे, 20,016 महंगाई भत्ता मिलेगा. इन शिक्षकों को कुल 33,916 रुपये वेतन मिलेगा. अधिसूचना के आधार पर सीएंडवी को 10 हजार 300 पे बैंड,3 हजार 200 ग्रेड पे,19,440 महंगाई भत्ता यानी कुल 32 हजार 940 रुपये वेतन मिलेगा. यह अधिसूचना प्रधान सचिव शिक्षा की ओर से जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details