हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2019: मार दिया सरकार, पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम से लोगों की जेब पर मार! - Shimla

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दो रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है. पेट्रोल-डीजल पर अब स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस लगेगा.

People reaction on petrol-diesel price hiking

By

Published : Jul 5, 2019, 9:26 PM IST

शिमला: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. आम बजट में वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स का बोझ बढ़ाकर देशवासियों को एक झटका दिया है.

वीडियो.

पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता पहले ही परेशान हैं और उसपर वित्त मंत्री ने स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के नाम पर पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर वसूलने का प्रस्ताव रख कर एक बड़ा झटका दे दिया है. इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में कुल 2.5 रुपये लीटर का इजाफा हो जाएगा.

कटेगी आम जनता की जेब
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई की आशंका बढ़ गई है. देश की अधिकांश परिवहन व्यवस्था डीजल चालित वाहनों पर निर्भर है. डीजल की कीमत बढ़ने से परिवहन लागत बढ़ेगी, जिससे वस्तुओं की कीमत में इजाफा होगा. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों को अब पेट्रोल की मद में ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details