शिमला: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना आयुष्मान भारत व हिमकेयर योजना साधनहीन मरीजों का साधन बन रही है, जिससे मरीज भी बड़ी से बड़ी बीमारी का निशुल्क इलाज करा रहे हैं.
ये योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. आईजीएमसी में अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 6894 मरीजों ने अपना इलाज कराया है. इन सभी मरीजों पर सरकार द्वारा 7 करोड़ की राशि खर्च की गई है.
वहीं, हिमकेयर योजना के तहत 4500 मरीज अपना निशुल्क इलाज करवा चुके हैं. इस योजना में उन लोगों को शामिल किया गया है जो अन्य किसी भी योजना के तहत नहीं आते और न ही परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में है.
जानकारी देते आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज हिमकेयर योजना के तहत अभी तक मरीजों पर 6 करोड़ की राशि खर्च की गई है. साथ ही आईजीएमसी में ही जन्मजात 10 बधिर बच्चों का भी इलाज किया गया है. बच्चों के ऑपरेशन में सरकार द्वारा 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना गरीब मरीजों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि अब इसके तहत उन लोगों को फायदा हुआ है जो इलाज कराने में असमर्थ थे.