शिमला: रविवार को राजधानी के जुन्गा में एक कार खाई में गिर गई, जिससे हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश निवासी जुग्गा के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रेड क्रोस के रिपन अस्पताल में नौकरी करता था. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. खाई में गिरी कार को ऊपर खींचने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी.