शिमला: प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को काम देने और उनके हुनर को तराशने के लिए जेल विभाग की ओर से शुरू की गई हर हाथ को काम योजना कारगर साबित हो रही है. कैदियों के हाथों से बनाये गए उत्पादों को बेचने के लिए जेल विभाग की ओर से गेयटी थियेटर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: किन्नौर के शोंगठोंग में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
प्रदर्शनी में कंडा,नाहन,धर्मशाला के साथ ही चंबा जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पाद को खरीददारी के लिए सजाया गया है. एक दिवसीय इस प्रदर्शनी में बेकरी के उत्पादों के साथ ही हैंडलूम से बनी शॉल, टोपी, सदरी, कंबल, फर्नीचर, लोहे की कुर्सियां, फ्लावर पॉट स्टैंड भी खरीदारी के लिए लगाए गए हैं. कैदियों में इस तरह के हुनर को देखकर हर कोई दंग है और कोई भी इन उत्पादों की सराहना किए बिना नहीं रह पा रहा है. सभी लोग उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक जो बिक रहा है वो है कैदियों के हाथों से बनाए गए अलग-अलग किस्म के बिस्किट, वेफरज सहित अन्य उत्पाद.