हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला रेप कांड में बड़ा खुलासा, पीड़िता के अपहरण का नहीं मिला कोई साक्ष्य - एसआईटी

राजधानी शिमला में चलती गाड़ी में हुए दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सीटीवी फुटेज जो सामने आई है उसमें पीड़िता के अपहरण का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 1, 2019, 11:01 PM IST

Updated : May 1, 2019, 11:07 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में चलती गाड़ी में हुए दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा एसआईटी टीम द्वारा एसपी शिमला को दी गई रिपोर्ट के तहत किया गया है. सीसीटीवी फुटेज जो सामने आई है उसमें पीड़िता के अपहरण का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता अकेली नजर आ रही है.

पुलिस मुख्यालय शिमला के उपपुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बुधवार को बताया कि अब तक की पड़ताल में पीड़िता के अपहरण का कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है. पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले के हर पहलू पर एसआईटी की ओर गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है और अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सदर थाना की लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी पर पीड़िता की एफआईआर दर्ज नहीं करने के मामले पर शुक्ला ने बताया कि इसकी मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है. जिसकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार दोषियों पर कार्रवाई अमल में जाई जाएगी.

उधर, जिला शिमला पुलिस ने इस प्रकरण से संबंधित सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर आम जन से सावधानी बरतने की अपील की है.

Last Updated : May 1, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details