शिमला: राजधानी शिमला में चलती गाड़ी में हुए दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा एसआईटी टीम द्वारा एसपी शिमला को दी गई रिपोर्ट के तहत किया गया है. सीसीटीवी फुटेज जो सामने आई है उसमें पीड़िता के अपहरण का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता अकेली नजर आ रही है.
पुलिस मुख्यालय शिमला के उपपुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बुधवार को बताया कि अब तक की पड़ताल में पीड़िता के अपहरण का कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है. पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले के हर पहलू पर एसआईटी की ओर गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है और अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.