हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के कुछ हिस्सों में मानसून ने दी दस्तक, 4 से 7 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने 4 से 7 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, अगले 48 घंटे के अंदर पूरे प्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है.

By

Published : Jul 3, 2019, 1:29 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के उत्तराखंड के साथ लगते सिरमौर सोलन, शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति में मंगलवार को हल्की बारिश हुई है.

ये भी पढ़े: बस में जगह नहीं मिलने पर फिर भड़के छात्र, कुल्लू में किया चक्का जाम

प्रदेश के अन्य हिस्सों में 48 घंटे के अंदर मानसून के प्रवेश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 4 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मनमोहन सिंह, निदेशक, मौसम विभाग

विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर मानसून ने दस्तक दे दी है. अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मानसून दस्तक देगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य रहेगा. वहीं, बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी गिरवाट दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details