शिमला: मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी. वहीं, 28 जून के बाद मौसम साफ रहेगा.
प्रदेश में इस दिन से करवट लेगा मौसम, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी - सेब की फसल
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
प्रदेश में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन ओलावृष्टि होने से सेब की फसलों के साथ-साथ अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है. प्रदेश में रविवार को दिन भर मौसम रहा. वहीं, शिमला में शाम के समय बादल छाने से हल्की बूंदाबादी हुई. रविवार को शिमला में 27 डिग्री तापमान, जबकि ऊना में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 24 और 25 जून को प्रदेशभर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
बता दें कि इन दिनों सेब का साइज बढ़ रहा है ऐसे में ओलावृष्टि होने से बागवानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.