शिमला: जाखू में बनने वाले वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर नगर निगम के मासिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ. दो महिला पार्षदों के बीच टैंक को लेकर करीब आधे घण्टे तक बहस होती रही और एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी रहा.
जाखू वार्ड से कांग्रेस पार्षद अर्चना धवन ने आरोप लगाया कि ये टैंक उनके वार्ड में बनाया जा रहा है और उनसे बिना पूछे बेनमोर कि पार्षद किमी सूद ने श्रेय लेने के लिए इस टैंक का कार्य करवा रही है. वहीं, बेनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद ने बताया कि पहले ये टैंक उनके वार्ड में बनना था, लेकिन उसके लिए उपयुक्त जगह नहीं मिल पाई. जिससे जाखू में टैंक बनाने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि ये काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसके अलावा टैंक बनने का श्रेय किसी को भी मिले, लेकिन इसके निर्माण कार्य को नहीं रोकना चाहिए.