शिमला: भारत के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को नई दिल्ली में हिमाचल के मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल की पुस्तक 'लैंड रजिस्ट्रेशन ग्लोबल प्रैक्टिसिज एण्ड लेसन्स फॉर इंडिया' नामक पुस्तक का विमोचन किया.
उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भूमि हस्तांतरण और पंजीकरण को लिटिगेशन मुक्त बनाने के लिए व्यापक आदर्श कानून की आवश्यकता पर बल दिया. इसी बीच भू-रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन (अंक रूपण) पर कार्य करने की बात कही, ताकि हर हस्तांतरण बिना परेशानी के किया जा सके.