शिमला: करसोग के चार सब डिवीजनों में पेयजल किल्लत से निपटने लिए आईपीएच विभाग ने पेयजल स्त्रोतों को इंटरलिंक करने के आदेश दिए हैं. आईपीएच विभाग ने टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित करने और मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, लापरवाही बरतने वाले लोगों के पानी कनेक्शन काटने के भी आदेश जारी हुए हैं. विभाग ने लोगों से गर्मी का सीजन खत्म न होने तक पानी की जरूरत से ज्यादा स्टोरेज न करने और पानी की टंकिया ओवर फ्लो न करने की अपील की है.