हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल संकट से निपटने के लिए IPH विभाग तैयार, इंटरलिंक होंगे पानी के कनेक्शन - इंटरलिंक

करसोग के चार सब डिवीजनों में पेयजल किल्लत से निपटने लिए आईपीएच विभाग ने पेयजल स्त्रोतों को इंटरलिंक करने के आदेश दिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 4, 2019, 8:15 AM IST

शिमला: करसोग के चार सब डिवीजनों में पेयजल किल्लत से निपटने लिए आईपीएच विभाग ने पेयजल स्त्रोतों को इंटरलिंक करने के आदेश दिए हैं. आईपीएच विभाग ने टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित करने और मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, लापरवाही बरतने वाले लोगों के पानी कनेक्शन काटने के भी आदेश जारी हुए हैं. विभाग ने लोगों से गर्मी का सीजन खत्म न होने तक पानी की जरूरत से ज्यादा स्टोरेज न करने और पानी की टंकिया ओवर फ्लो न करने की अपील की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

ये भी पढ़ें:बद्दी में ATM उखाड़कर 8 लाख लूट ले गए बदमाश, बैंक प्रबंधन को 2 दिन बाद लगा पता

आईपीएच विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी ने बताया कि जिन स्कीमों में पानी कम हो गया है, उनको इंटरलिंक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पानी के सोर्स और टैंकों की साफ-सफाई व टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details