हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में रविवार दौड़ का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगियों को रवाना किया.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 23, 2019, 8:53 PM IST


शिमला: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में रविवार दौड़ का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगियों को रवाना किया.

दौड़ रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक आयोजित की गई, जिसमें शिमला के विभिन स्कूलों के छात्रों और युवाओं ने भाग लिया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और खेलों की तरफ रुख करने की अपील की.

शिमला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब के युवाओं की तरह हिमाचल के युवा भी नशे की चपेट में फंसे गए हैं, जिसका प्रदेश को आने वाले समय में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री और ओलंपिक एसोसिएशन से आग्रह किया कि सरकारी तौर पर खेल नीति में बदलाव किया जाए, जिसके तहत स्कूलों में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सके.

बता दें कि पहली बार 23 जून 1948 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस को मनाया गया था, जिसका मकसद खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ग, आयु के लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details