शिमला: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में रविवार दौड़ का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगियों को रवाना किया.
शिमला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश - ओलंपिक एसोसिएशन
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर शिमला के रिज मैदान में रविवार दौड़ का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगियों को रवाना किया.
डिजाइन फोटो.
दौड़ रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक आयोजित की गई, जिसमें शिमला के विभिन स्कूलों के छात्रों और युवाओं ने भाग लिया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और खेलों की तरफ रुख करने की अपील की.
बता दें कि पहली बार 23 जून 1948 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस को मनाया गया था, जिसका मकसद खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ग, आयु के लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है.