हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU नहीं बढ़ाएगा पीजी कोर्सेज की एडमिशन डेट, जल्द करें आवेदन - शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. छात्रों को 1 मई की निर्धारित तिथि तक ही प्रवेश के लिए फॉर्म भरने होंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 30, 2019, 11:59 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. छात्रों को 1 मई की निर्धारित तिथि तक ही प्रवेश के लिए फॉर्म भरने होंगे. एचपीयू प्रशासन ने छात्रों को 1 मई तक एडमिशन फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि एचपीयू की ओर से सभी छात्रों को तय तिथि तक ही प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की सलाह दी है. एचपीयू प्रशासन ने छात्रों को 1 मई तक जिस भी कोर्स में छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं, उसके लिए प्रवेश फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं. छात्रों को ये प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन ही भरने होंगे.

ये भी पढ़ें:चुनावी मैदान में पवन काजल ने भी दर्ज करवाई 'एंट्री', अब दाड़ी में दहाड़ेगी कांग्रेस

एचपीयू ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नंबर भी जारी किया है, जिससे कि परीक्षा फॉर्म भरने के समय अगर कोई दिक्कत छात्र को आती है तो छात्र इस नंबर पर फोन कर समाधान पा सकते है. इसके अलावा एचपीयू प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर भी आवश्यक जानकारी और विभागों के नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं छात्र वहां भी संपर्क कर सकते हैं.

प्रवेश परीक्षा की तिथियां जो एचपीयू की ओर से तय की गई हैं उसके तहत एमएससी केमिस्ट्री, जियोलॉजी ओर मैथ, एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, एमकॉम, एमए राजनीति शास्त्र, एलएलबी, एमएससी भूगोल, एमए हिंदी, एमए अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, एमए योग, एमएड, एमए समाज शास्त्र, एमए शरीरिक शिक्षा, पीजीडीएमसी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:'नेता जी को मीडिया का बुखार, खबरें लगवाने की रहती है बेचैनी'

इसके अलावा एमए संस्कृत, एमए ग्रामीण विकास, एमए लोक प्रशासन, एमएससी, एमए ग्रामीण विकास, एमए लोक प्रशासन, एमएससी ओर एमए सोशल वर्क, एमए साइकोलॉजी, एमए विजुअल आर्ट ओर म्यूजिक ओर एमएबीई कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 1 मई रखी गयी है. एचपीयू ने सपष्ट कर दिया है कि इस तय तिथि के बाद कोई अतिरिक्त समय छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details