चंबा: जिला के चंबा-होली मुख्य मार्ग पर यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मार्ग पर रविवार को भी सड़क का डंगा धंसने से तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही.
चंबा-होली मुख्य मार्ग पर धंसा सड़क का डंगा, वाहनों के थमे पहिए
जिला के चंबा-होली मुख्य मार्ग पर रविवार को भी सड़क का डंगा धंसने से तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही.
मिली जानकारी के अनुसार चंबा-होली रोड़ पर ज्यूरा गांव के पास डंगा धंसने से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है, जिससे होली घाटी के लिए निगम की बसों की आवाजाही भी ठप हुई.
बता दें कि होली घाटी में विधुत परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए मैटीरियल लेकर रोजाना भारी-भरकम वाहन यहां से गुजरते हैं. सड़क पर अधिकतर डंगे कच्चे और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से डंगे दरकने लगे है, जिसका खामियाजा क्षेत्र के हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का दावा है कि सोमवार शाम तक सड़क बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी.