प्रशासन ने प्रदेश सहित देश की विभिन्न मंडियों के लिए सेब की ढुलाई का भाड़ा तय कर दिया, बागवानों के विरोध के बाद भी सेब का प्रति पेटी भाड़ा पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी बढ़ाया गया है.
मंडी: सेब सीजन शुरू होने से पहले ही सेब ढुलाई के भाड़े ने बागवानों को झटका दे दिया है. इस बार बागवानों को करसोग के विभिन्न क्षेत्रों से शिमला मंडी सहित बाहरी राज्य की मंडियों में सेब पहुंचाने के लिए पिछले साल के मुकाबले इस बार अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी.
बता दें कि सेब भाड़े को लेकर एसडीएम करसोग की अध्यक्षता में फल उत्पादन संघ और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच आयोजित बैठक में बागवानों के विरोध करने के बावजूद भी सेब की प्रति पेटी ढुलाई भाड़े में 5 फीसदी की वृद्धि का निर्णय लिया गया है.
मिली जानकारी में मुताबिक ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने पिछले साल की तुलना में सेब ढुलाई के भाड़े में 30 फीसदी वृद्धि की मांग रखी थी. हालांकि प्रति क्विंटल सेब ढुलाई में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की गई है. ये रेट पिछले साल की ही तरह इस बार भी लागू रहेंगे. वहीं, सेब की पेटियों को लादने की दरों में भी 50 पैसे की वृद्धि की गई है. इस बार बागवानों को प्रति सेब पेटी की पर चार रुपये देने होंगे.