हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बरिश की वजह से राजधानी में गिरा मकान, बाल-बाल बचे बुजुर्ग दंपति - लोकनिर्माण विभाग

मकान गिरने से सारा मलबा साथ लगते मकान पर जा गिरा, जिससे हादसे में घर के बुजुर्ग दंपति बाल-बाल बचे. हालांकि जो मकान गिरा वो लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था और असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन इसे गिराने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.

heavy rain in shimla

By

Published : Jul 13, 2019, 7:45 PM IST

शिमला: राजधानी में शुक्रवार से हो रही बारिश की वजह से बेनमोर वार्ड में एक मकान गिर गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

मकान गिरने से सारा मलबा साथ लगते मकान पर जा गिरा, जिससे हादसे में घर के बुजुर्ग दंपति बाल-बाल बचे. हालांकि जो मकान गिरा वो लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था और असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन इसे गिराने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.

जानकारी देती महापौर

नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि ये काफी पुराना भवन था, जिसमें कोई नहीं रहता था और कई बार भवन मालिक को नोटिस भी जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि रास्ते को बहाल करने के निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही मलबे को हटाया जा रहा है.

बता दें कि शिमला में शुक्रवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी दो दिन भारी बारिश की चेतवानी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details