हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दागदार छवि वाले अधिकारियों पर HC सख्त, राज्य सरकार से सूची की तलब - दागदार छवि

प्रदेश हाई कोर्ट ने दागदार छवि वाले अधिकारियों की सूची राज्य सरकार से तलब की है. प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जानकारी तलब की है कि जनहित में दागदार छवि वाले अधिकारियों को जबरन नौकरी से रिटायर किया गया है या नहीं.

हिमाचल हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 17, 2019, 8:19 PM IST

शिमला: प्रदेश हाई कोर्ट ने दागदार छवि वाले अधिकारियों की सूची राज्य सरकार से तलब की है. प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जानकारी तलब की है कि जनहित में दागदार छवि वाले अधिकारियों को जबरन नौकरी से रिटायर किया गया है या नहीं. अदालत ने उन सभी अधिकारियों की सूची तलब की है जिनके खिलाफ दागी छवि के कारण 1 जनवरी 2010 के बाद या तो आपराधिक मामले दायर किए गए हैं या उनके खिलाफ विभागीय जांच लंबित पड़ी है.

हिमाचल हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने मुख्य सचिव द्वारा दायर शपथ पत्र का अवलोकन करने के पश्चात यह पाया कि शपथ पत्र में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम नहीं दिए गए हैं. जोकि दागदार छवि के कारण विभागीय, विजिलेंस या पुलिस जांच का सामना कर रहे हैं.

फिलहाल न्यायालय के समक्ष दाखिल की गई सूची के मुताबिक 28 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है जबकि 16 के खिलाफ विभिन्न न्यायालय के समक्ष या तो आपराधिक मामले लंबित पड़े हैं या सजा होने के कारण उच्च अदालतों में अपीलें लंबित पड़ी है. न्यायालय ने पहले ही इस तरह के अधिकारियों को संवेदनशील पदों से हटाने सबंधी आदेश जारी कर रखे हैं अदालत ने इस मामले पर सुनवाई 19 जून को निर्धारित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details