हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों में बच्चों से यौन शोषण मामले में शिक्षा विभाग सख्त, दिए ये निर्देश - नई गाइडलाइन जारी

शिक्षा विभाग की ओर से पॉक्सो एक्ट की नई गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि यौन शोषण का कोई भी मामला सामने आते ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवानी होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 14, 2019, 10:39 AM IST

शिमला: स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाली यौन शोषण से जुड़े मामले अब छुप नहीं पाएंगे. अगर इन मामलों को छुपाया जाता है तो ऐसा करने वालों के लिए सीधा जेल का प्रावधान किया गया है. सरकार स्कूलों में होने वाले इस तरह के मामलों पर सख्त हो गई है. न केवल यौन शोषण करने वाले बल्कि इस तरह के मामलों को छुपाने वालों के खिलाफ भी अब पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: जज्बे को सलाम: युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार कर रही हिमाचल की ये IPS बेटी, दे रही निशुल्क कोचिंग

शिक्षा विभाग की ओर से पॉक्सो एक्ट की नई गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि यौन शोषण का कोई भी मामला सामने आते ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवानी होगी. शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में पॉक्सो एक्ट में क्या प्रावधान है, इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है.

एक्ट के सेक्शन 19 और 20 में यह प्रावधान है कि अगर स्कूल में किसी छात्र के साथ यौन शोषण हो रहा है और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है और मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जाती है तो स्कूल के प्रभारी के साथ ही शिक्षकों को छह से एक साल तक की जेल होगी और जुर्माना भी देना होगा.

ये भी पढ़े: इस दिन ने शुरू होगी टेट परीक्षा, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ले सकते है प्रवेश पत्र

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है की बच्चों और अभिभावकों को भी यौन शोषण के प्रति जागरूक किया जाए. जागरूकता के लिए स्कूलों में प्रतिमाह एसएमसी और शिक्षकों की बैठक की जाए. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने बताया कि इस तरह के मामलों में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी और मामलों को तुंरत पुलिस में रिपोर्ट करने के साथ ही शिक्षा विभाग को भी इसकी जानकारी देना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details