हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूरज हत्या कांड: DW नेगी के बाद DSP मनोज जोशी को कोर्ट से मिली जमानत

बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में हिरासत में चल रहे पुलिस एसआइटी में डीएसपी मनोज जोशी को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है.

डीएसपी मनोज जोशी

By

Published : Apr 25, 2019, 3:01 PM IST

शिमला: बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में हिरासत में चल रहे पुलिस एसआइटी में डीएसपी मनोज जोशी को गुरुवार को कोर्ट से मेडिकल आधार पर जमानत मिल गयी है.

जमानत याचिका पर गुरुवार को जज सुरेश्वर ठाकुर ने सुनवाई करते हुए डीएसपी मनोज जोशी को मेडिकल आधार पर जमानत दी है.

ये भी पढ़ें:किशन कपूर के लिए CM जयराम ठाकुर ने मांगा वोट, कांग्रेस पर जमकर बरसे

बता दें कि गुड़िया चार जुलाई को स्कूल से घर लौटने के बाद लापता हो गई थी और छह जुलाई की सुबह उसका शव बरामद जंगल में बरामद किया गया था. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कोटखाई पुलिस लॉकअप में आरोपी सूरज की कस्टोडियल डैथ हो गई थी. लोगों के दवाब के कारण ये मामला सीबीआई को सौंपा गया था. सीबीआई ने सूरज की हत्या के आरोप में प्रदेश पुलिस के आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details