रामपुर: श्रद्धालुओं ने श्रीखंड महादेव को एक बार फिर ज्यूरी के ऊनु महादेव से शुरू करवाने की मांग की है. साल 2013 से पहले गानवी होते हुए सपाभावी तक श्रीखंड महादेव यात्रा निकली थी. 2013 के बाद गानवी से श्रीखंड महादेव यात्रा को रोक दिया गया था.
श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालु रवाना, एक बार फिर ऊनु महादेव से यात्रा शुरू करवाने की मांग
श्रद्धालुओं ने श्रीखंड महादेव को फिर ज्यूरी के ऊनु महादेव से शुरू करवाने की जोरदार मांग की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोविंद सिंह ठाकुर भी सहमति जता चुके हैं.
श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशभर के कई श्रद्धालु गानवी से सपाभावी होते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा कर चुके हैं. ऊनु महादेव पहुंचे महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के श्रद्धालुओं का कहना है कि ज्यूरी से श्रीखंड महादेव के लिए यात्रा फिर से शुरू होनी चाहिए. उस रूट से प्राकृति के बेहद सुंदर नजारा देखने को मिलता है साथ ही ये रास्ता कम जोखिम वाला भी है.
वहीं, ऊनु महादेव ज्यूरी के महात्मा मस्त गिरी जी महाराज का कहना है कि गानवी से होकर जाने वाला रास्ता आसान और सुगम है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस रास्ते को फिर से आधिकारिक रूप से खोला जाना चाहिए. इस रास्ते को खोलने के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और गोबिंद ठाकुर भी सहमति जता चुके हैं.