शिमला: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिमला जिला निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. हिमाचल में 19 मई को वोटिंग होनी है, जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
rajeshwar goel, dc, shimla शिमला में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा बैठक की. डीसी बनने के बाद राजेश्वर गोयल ने पहली बार चुनाव के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया.
लोस चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक डीसी शिमला राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला में चुनाव को लेकर पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसमें EVM मशीनों, पोलिंग बूथ और सुरक्षा की दृष्टि से सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा जिला में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.