शिमला: बारिश की वजह से लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी को जाने वाले मार्ग का डंगा गिर गया है. डंगा गिरने कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस वजह से रिज व लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाली मार्ग पर खतरा पैदा हो गया है.
बारिश की वजह से IGMC रोड का डंगा ढहा, लोगों को हो रही परेशानी - आईजीएमसी मार्ड
बारिश की वजह से लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी को जाने वाले मार्ग का डंगा गिर गया है. डंगा गिरने कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
आईजीएमसी मार्ग का गिरा डंगा
बता दें कि हर रोज यहां से दर्जनों गाड़ियां गुजरती हैं और आईजीएमसी के लिए भी यह सड़क जाती है. वहीं, संजौली के लिए एचआरटीसी की टैक्सी भी दिन भर चलती है. ऐसे में अब इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है. प्रशासन की ओर से सड़क पर लकड़ी के डंडे लगा कर खतरे वाले एरिया को बाधित कर दिया है.
Last Updated : May 2, 2019, 9:52 PM IST