शिमला: केंद्र सरकारी की उड़ान-2 योजना पर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से देश के लिए उड़ान-2 योजना शुरू करने को कांग्रेस ने चुनावी जुमला करार दिया है.
रजनीश किमटा, कांग्रेस महासचिव, हिमाचल रजनीश किमटा, कांग्रेस महासचिव, हिमाचल
तंज कसते हुए हिमाचल कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि पीएम मोदी ने शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से सस्ती हवाई सेवा के लिए उड़ान स्कीम शुरू की थी और कहा था चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा लेकिन आज तक चप्पल वालों को सफर करना नसीब नहीं हुआ.
किमटा ने कहा कि बीजेपी जुमलों की सरकार है और लोकसभा चुनाव नजदीक देख योजनाएं शुरू कर रही है. पहले शिमला से उड़ान योजना शुरू की और दावा किया की दो हजार में शिमला से दिल्ली तक सफर होगा लेकिन आज तक कोई सफर नहीं कर पाया है.
रजनीश किमटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक देख सरकार ने उड़ान-2 शुरू कर दी है और जल्द ही लोगों को गुमराह करने के लिए ये सरकार उड़ान-3 भी शुरू कर सकती है.
उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार शुरू से ही जुमलेबाजी करती आई है. कभी नेशनल हाईवे, कभी रेल विस्तार करने की बात करते रहते हैं जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हुआ कुछ नहीं है, अब चुनाव को देखते हुए जनता को फिर से बीजेपी सरकार गुमराह करने के लिए ये योजना शुरू कर दी है.