शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोसकभा चुनाव को लेकर हिमाचल की चारों सीटों पर ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. कांग्रेस ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को ऑब्जर्वर तैनात किया है, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र में राजीव गंभीर और हमीरपुर में एचएस लक्की और शिमला संसदीय क्षेत्र में चक्रवर्ती वर्मा को ऑब्जर्वर तैनात किया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चारों सीटों पर ऑब्जर्वर किए तैनात, नामांकन के समय रहेंगे उम्मीदवारों के साथ - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
लोसकभा चुनाव को लेकर हिमाचल की चारों सीटों पर ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं.
रजनी पाटिल (फाइल फोटो)
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने इन सभी ऑब्जरवरों को तत्काल प्रभाव से अपने क्षेत्रों में जा कर सम्बधित विधायक, पूर्व विधायकों, जिला ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य संगठनों के साथ समन्यव स्थापित कर चुनाव का कार्यक्रम देखने के साथ-साथ उम्मीदवारों के नामांकन में साथ रहने के निर्देश दिए हैं.