शिमला: हिमाचल में नेशनल हाइवे पर सियासत गरमा गई है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
रजनीश किमटा, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने नितिन गडकरी से पूछा है कि तीन साल में डीपीआर के लिए प्रदेश को पैसा क्यों नहीं दिया और प्रदेश की जनता को बताएं कि तीन साल पहले 69 राजमार्गों की घोषणा हिमाचल में करके गए थे, उसका क्या हुआ. अब बीजेपी को हिमाचल की जनता को इसका जवाब देना चाहिए.
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल को दिए गए 69 राजमार्गों की डीपीआर समय पर न बनने के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया था.
रजनीश किमटा, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस रजनीश किमटा ने कहा कि बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमाचल के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं और यहां के लोगों को एक बार फिर से झूठे सपने दिखा रहे हैं. लेकिन हिमाचल के लोग इनके जुमलों के झांसे में नहीं आने वाले हैं. बीजेपी की असलियत हिमाचल की जनता जान चुकी है. पीएम मोदी और मंत्रियों द्वारा हिमाचल की जनता को कई सपने दिखाए गए थे लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ. इस बार प्रदेश की जनता यहां से इनके सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.