हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विनय शर्मा के फेसबुक पोस्ट पर भड़की BJP लीगल सेल, बार काउंसिल की सदस्यता रद्द करने की मांग

पूर्व में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा के फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अंशुल बंसल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और एडवोकेट की बार काउंसिल की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है.

विनय शर्मा के खिलाफ शिकायत

By

Published : Apr 18, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 7:06 PM IST

शिमला: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणी पर इन दिनों में हिमाचल में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं, पूर्व में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा के फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है.

विनय शर्मा के खिलाफ शिकायत

विनय शर्मा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काट कर लाने वाले व्यक्ति 10 लाख रुपये की इनाम देने की बात कही थी, हालांकि अब यह इनाम राशि विनय शर्मा ने बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है. इस मामले को लेकर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने शिकायत दर्ज करवाई है.

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अंशुल बंसल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और एडवोकेट की बार काउंसिल की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है.

विनय शर्मा के खिलाफ शिकायत

भाजपा विधि प्रकोष्ठ का मानना है कि एक अधिवक्ता समाज में समन्वय बनाने के लिए सहायक होता है लेकिन जिस तरह की टिप्पणी विनय शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए की है उससे बीजेपी की छवि खराब हुई है. इसलिए विनय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Apr 18, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details