शिमला: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणी पर इन दिनों में हिमाचल में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं, पूर्व में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा के फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है.
विनय शर्मा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काट कर लाने वाले व्यक्ति 10 लाख रुपये की इनाम देने की बात कही थी, हालांकि अब यह इनाम राशि विनय शर्मा ने बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है. इस मामले को लेकर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने शिकायत दर्ज करवाई है.