शिमला: आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला को यहां से शिफ्ट करने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी से हिमाचल सरकार बात करेगी. एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में ये जवाब दिया.
शिमला में ही रहे Army Training Command, इसके लिए PM मोदी से बात करेगी हिमाचल सरकार - indian army
आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला को यहां से शिफ्ट करने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी से हिमाचल सरकार बात करेगी. एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में ये जवाब दिया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में ये मुद्दा उठाया था. मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वे भी मानते हैं कि सेना का ये महत्वपूर्ण संस्थान शिमला में ही रहे. हालांकि रक्षा मंत्रालय की सेना से संबंधित अपनी ही रणनीति होती है, फिर भी राज्य सरकार ये प्रयास करेगी कि आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला से शिफ्ट न हो.
इस से पहले मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 1864 से 1993 तक भारत की सेना का मुख्यालय यहीं था. फिर1956 से 1995 तक यहां वेस्टर्न कमांड रही. उसके बाद ये आर्मी ट्रेनिंग कमांड बनी. मुकेश ने कहा कि सरकार प्रयास करे कि ऐसा संस्थान यहां से न जाये.