शिमला: इन्वेस्टर मीट को मेगा इवेंट बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. विदेश दौरे पर गए सीएम ने तीन एमओयू साइन किए हैं. जिनमें कोर्प्स कंपनी कांगड़ा में गोल्फ कोर्स और एक रिसॉर्ट बनाएगी.
हिमाचल में यहां बनेगा गोल्फ कोर्स, सीएम जयराम ठाकुर ने साइन किए MOU - तीन एमओयू किए साइन
विदेश दौरे पर गए सीएम जयराम ठाकुर ने तीन एमओयू साइन किए हैं. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिलाया कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों की पूरी सहायता करेगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने साइन किए एमओयू
तक्षिंदा फाउंडेशन कांगड़ा में कौशल विकास यूनिवर्सिटी बनाएगी और एसोमेच कृषि, बागवानी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इन्वेस्ट करेगी.
विदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने इनवेस्टर्स को हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रण भी दिया. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिलाया कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों की पूरी सहायता करेगी.