तिरुपति के लिए रवाना हुए CM जयराम ठाकुर, नए वोटरों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित - आंध्र प्रदेश
तिरुपति के लिए रवाना हुए CM जयराम ठाकुर आंध्र प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लेंगे हिस्सा
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति के लिए रवाना हुए. वहां पर सीएम जयराम ठाकुर आंध्र प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे और नए वोटरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. बीजेपी हाईकमान ने भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का दूसरे राज्यों में दौरा सुनिश्चित किया है. इसी कड़ी में जयराम ठाकुर की ड्यूटी आंध्र प्रदेश में लगी है.