मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पदभार संभालने पर बधाई दी और प्रदेश से संबधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते सीएम. सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य के लिए सेना में एक हिमालयन रेजीमेंट प्रदान करने का अनुरोध किया. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सैनिकों और अधिकारियों की वीरता को देशभर में जाना जाता है और बड़ी संख्या में प्रदेश के युवा सेना अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी, हिमाचल ने जो भी मांगा PM ने दिया- अनुराग ठाकुर
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह हवाई अड्डा बहुत उपयोगी साबित होगा. सीएम ने अवगत करवाया कि हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो गया है और शेष औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभकामनाओं के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और उनके ध्यान में लाए गए चर्चा मुद्दों विचार करने का आश्वासन दिया.