शिमला: हिमाचल घूमने आने वाले सैलानी अब रेंट पर कार व बाइक ले सकेंगे. गोवा की तर्ज पर हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने रेंट कार व बाइक योजना शुरू करने की तैयारी कर ली है.
योजना के लागू होने से न सिर्फ सैलानियों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रदेश में पर्यटन की नई अवधारणा भी विकसित होगी. योजना के तहत वाहन मालिक को सरकार को हर साल शुल्क देना होगा. सरकार ने रेंट बाइक व कार योजना का शुल्क तय कर इसकी अधिसूचना जारी की है.
बता दें कि प्रदेश में सैर सपाटे के लिए आने वाले सैलानी टैक्सी परमिट के वाहन किराए पर लेते हैं. टैक्सी किराए पर लेने के बाद चालक का खान-पान का खर्च भी सैलानियों को ही उठाना पड़ता है. लेकिन अब सरकार नई अवधारणा को लागू करने की तैयारी में है.
इसके तहत सरकार गोवा की तर्ज पर सैलानियों को किराए पर कार अथवा बाइक देगी. सैलानी खुद इन वाहनों को चला सकेंगे. इसके लिए सरकार ने वाहनों की इंजन क्षमता के मुताबिक सालाना शुल्क तय किया है.