शिमला/मंडी: भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले करारा जवाब दिया है. पूरे देश में वायु सेना की इस कार्रवाई की जोरदार तारीफ की जा रही है. भारतीय वायुसेना ने तीन सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है.
पूरे देश में वायु सेना के इस कार्रवाई की जोरदार तारीफ की जा रही है. मंडी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सासंद रामस्वरूप शर्मा ने इस कार्रवाई को ऐतिहासिक बताया है. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि इसे 13वीं कहिए या शुरुआत. अब भारत वो पुराना वाला भारत नहीं रहा.
सांसद रामस्वरूप शर्मा सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे निश्चित तौर पर हर भारतीय समेत सेना का मनोबल बढ़ा है. कांग्रेस के सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 पर खुशी जाहिर करने के प्रश्न पर सासंद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस असहाय हो गई है. अब जनता ने मान लिया है तो कांग्रेस की भी मजबूरी हो गई है.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने आज हर भारतीय की इच्छा पूरी की है तो कांग्रेस भी हां में हां मिला रही है. इस पर उन्होंने कांग्रेस का धन्यवाद किया है कि देरी से ही सही उन्होंने मोदी सरकार के एक्शन को सराहा है.