हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने फाइनल के लिए हिमाचल में उम्मीदवारों के नाम, 2 नए चेहरों को दिया मौका - शिमला

भाजपा ने फाइनल के लिए हिमाचल में उम्मीदवारों के नाम 2 नए चेहरों को दिया मौका हमीरपुर से अनुराग ठाकुर व मंडी से रामस्वरूप को टिकट

जेपी नड्डा, बीजेपी नेता

By

Published : Mar 23, 2019, 9:25 PM IST

नयी दिल्ली/शिमला: लंबी माथापच्ची के बाद भाजपा हाईकमान ने हिमाचल के टिकट फाइनल कर दिए हैं. हिमाचल की चार सीटों पर हाईकमान ने दो सिटिंग एमपी के टिकट काटे हैं. कांगड़ा से दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार के स्थान पर किशन कपूर चुनाव मैदान में उतारे गए हैं.

जेपी नड्डा, बीजेपी नेता

इसी तरह शिमला सीट से वीरेंद्र कश्यप की बजाय युवा नेता और पच्छाद से विधायक सुरेश कश्यप को टिकट दिया गया है. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर व मंडी से रामस्वरूप को फिर से टिकट मिला है. शनिवार देर शाम हाईकमान ने टिकटों की घोषणा की.

ईटीवी भारत ने 22 मार्च को दिन में ही खबर चलाई थी कि कांगड़ा से शांता कुमार व शिमला से वीरेंद्र कश्यप का टिकट कट रहा है. साथ ही ये भी लिखा था कि कांगड़ा से किशन कपूर व शिमला से सुरेश कश्यप टिकट की दौड़ में फ्रंट रनर हैं. इसी तरह हमीरपुर से अनुराग ठाकुर के नाम पर मुहर लगने की बात कही थी.

हिमाचल में अब चुनावी रण की तस्वीर साफ हो रही है. भाजपा के टिकटों का ऐलान होने के बाद अब कांग्रेस के प्रत्याशियों पर सबकी नजर होगी. हमीरपुर में तो अनुराग ठाकुर पहले से ही प्रचार में जुटे हैं. मंडी से रामस्वरूप भी आश्वस्त थे कि उन्हें टिकट मिलेगा.

कारण ये है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का उन पर वरदहस्त था. कांगड़ा से शांता कुमार को मैदान से हटने के लिए संकेत दिए गए थे. उन्होंने अपने करीबी समर्थक किशन कपूर का नाम आगे किया. हाईकमान ने उनका मान रखा और कपूर को टिकट मिला.

इसी तरह शिमला से सुरेश कश्यप के नाम की शुरू से ही चर्चा थी. वीरेंद्र कश्यप को लेकर नाराजगी भरा फीडबैक पार्टी को मिला था. सुरेश कश्यप युवा हैं और वायुसेना से रिटायर हैं. सुरेश कश्यप पच्छाद से विधायक हैं और उनकी छवि साफ-सुथरे राजनेता की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details