नयी दिल्ली/शिमला: लंबी माथापच्ची के बाद भाजपा हाईकमान ने हिमाचल के टिकट फाइनल कर दिए हैं. हिमाचल की चार सीटों पर हाईकमान ने दो सिटिंग एमपी के टिकट काटे हैं. कांगड़ा से दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार के स्थान पर किशन कपूर चुनाव मैदान में उतारे गए हैं.
इसी तरह शिमला सीट से वीरेंद्र कश्यप की बजाय युवा नेता और पच्छाद से विधायक सुरेश कश्यप को टिकट दिया गया है. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर व मंडी से रामस्वरूप को फिर से टिकट मिला है. शनिवार देर शाम हाईकमान ने टिकटों की घोषणा की.
ईटीवी भारत ने 22 मार्च को दिन में ही खबर चलाई थी कि कांगड़ा से शांता कुमार व शिमला से वीरेंद्र कश्यप का टिकट कट रहा है. साथ ही ये भी लिखा था कि कांगड़ा से किशन कपूर व शिमला से सुरेश कश्यप टिकट की दौड़ में फ्रंट रनर हैं. इसी तरह हमीरपुर से अनुराग ठाकुर के नाम पर मुहर लगने की बात कही थी.