शिमला: पुलवामा हमले के ठीक 13वें दिन भारतीय वायुसेना ने जवानों की शहादत को बदला ले लिया है. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की देश भर में जमकर तारीफ हो रही है. वहीं, पक्ष-विपक्ष सभी ने एक सुर में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को काबिले तारीफ बताया है.
रजनी पाटिल और सुरेश भारद्वाज हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने भी सेना की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इस घड़ी में पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. वहीं, वायुसेना की कार्रवाई पर राजनीतिकरण करने पर उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति करना शहीदों का अपमान होगा.
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सेना की कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सारा देश ही नहीं, सारी दुनिया ये उम्मीद कर रही थी कि आतंकवाद को अगर जड़ से कोई नष्ट कर सकता है तो वो मोदी जी ही हैं.
उन्होंने पहले सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में और फिर अब पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज को सफलतापूर्वक उपयोग कर आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में तीन से चार सौ आतंकियों का खात्मा हुआ है.
सुरेश भारद्वाज ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर भी पाकिसताान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसका सर्वनाश निश्चित है.