हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी लीग में हिमाचल का अहम रोल, सिरमौर के अतर सिंह बने रेफरी - शिमला न्यूज

जिला सिरमौर के अतर सिंह प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में ऑफिश्यल रेफरी होंगे. प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. अतर सिंह सिरमौर के पहले और हिमाचल के प्रो कबड्डी में खिलाड़ी को जज करने वाले दूसरे रेफरी होंगे.

अतर सिंह.

By

Published : Jul 9, 2019, 11:54 AM IST

शिमला: 20 जुलाई से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के मैच में कबड्डी खिलाड़ी व सैनिक अतर सिंह ऑफिश्यल रेफरी होंगे. बता दें कि अतर सिंह जिला सिरमौर के पहले और हिमाचल के प्रो कबड्डी में खिलाड़ी को जज करने वाले दूसरे रेफरी होंगे.

अतर सिंह जिला सिरमौर केकोटी-बोंच पंचायत गांव बोंच तहसील शिलाई के रहने वाले हैं और 22 सालों से सेना में बतौर हवलदार सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, सेना में रहते हुए सेंटर कमांड कबड्डी टीम के कोच भी हैं.

उनका चयन पिछले कई महीनों से चल रही ऑल इंडिया कबड्डी रेफरी ट्रायल में किया गया है. उन्होंने पहला ट्रायल मुंबई में दिया था, नागपुर में कैंप के बाद फाइनल ट्रायल मुंबई में हुआ. मुंबई में ही इनका चयन प्रो कबड्डी सीजन-7 के लिए हुआ. प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों के लिए 34 रेफरी का चयन किया गया है. इससे पहले बिलासपुर के कबड्डी खिलाड़ी कृष्ण लाल प्रो कबड्डी में रेफरी रह चुके हैं.

जानकारी के अनुसार वह मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकत्ता, जयपुर और नोएडा में होने वाले मैच को जज करेंगे. सीजन का पहला मैच 20 जुलाई को यू मुम्बा और तेलुगु टाइटन्स के बीच खेला जाना है. वहीं, फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा. इस सीजन में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details