शिमला: लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कई कार्यक्रम चलाए हैं. इस बार खासकर दिव्यांगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए निर्वाचन आयोग ने खास व्यवस्था की है.
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि राजधानी में इस बार 5,391 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और इस बार सौ प्रतिशत दिव्यांगों के वोट बना लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जनवरी में जिला में1,400 दिव्यांग मतदाता थे.
जानकारी देते जिला निर्वाचन आधिकारी राजेश्वर गोयल. ये भी पढ़ें:ग्रैंड होटल में आगजनी के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन, जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर दिव्यंगों की सहायता के लिए दिव्यांग साथी तैनात किए जाएंगे, जिनको दिव्यांग शब्द अंकित वाली विशेष कैप दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिव्यांग वोटर्स को घर से लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था और केंद्रों पर व्हीलचेयर भी मुहैया करवाई जाएगी.