हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक जेआर कटवाल ने की ETV भारत की सराहना, लोगों से की एप डाउनलोड करने की अपील - JR Katwal praised ETV BHARAT

बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने ईटीवी भारत न्यूज एप की प्रशंसा की है. उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है कि इस एप को डाउनलोड करने का आग्रह है.

विधायक जेआर कटवाल ने की ETV भारत की सराहना और एप को भी डाउनलोड किया

By

Published : Oct 25, 2019, 9:50 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने ईटीवी भारत न्यूज एप की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि धरातल के बुनियादी मुद्दों की आवाज को ईटीवी भारत प्रमुखता से उठा रहा है.

वीडियो.

विधायक ने अपने मोबाइल पर ईटीवी भारत की एप को भी डाउनलोड किया है. उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है कि इस एप को डाउनलोड करें और आपको खबरों की जानकारी तो रहेगी खासकर आप हिमाचल की खबरों को प्रमुखता से पा सकेंगे.

जेआर कटवाल ने एप को डाउनलोड किया

जेआर कटवाल ने कहा कि ईटीवी भारत न्यूज एप भारत का एक मात्र ऐसा एप है जो 200 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है. उन्होंने ईटीवी भारत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details