बिलासपुर: युवा कांग्रेस बिलासपुर ने मंगलवार को कोर्ट परिसर के बाहर एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देश में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस बिलासपुर ने गाड़ी खींचकर अलग तरीके से विरोध किया. युवा कांग्रेस नेता आशीष ठाकुर की अगुवाई में कोर्ट परिसर से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया गया.
युवा कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से तेलों के रेट बढ़ा रही है, उससे लोगों के साथ-साथ किसानों व बागवानों पर भी असर पड़ेगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बढ़ते पेट्रोल व डीजल के दामों ने जनता की कमर तोड़ के रख दी है.
युवा नेता आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले 21 दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है, जिससे हर वर्ग पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी अधिक हो गई है जबकि कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम है. अगर सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों को कम नहीं किया तो यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह कोविंड फंड का दुरुपयोग कर रही है.