बिलासपुर:स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर की अगुवाई में बिलासपुर युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस ने डीसी बिलासपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया.
प्रेषित ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए. ज्ञापन के माध्यम से बिलासपुर युवा कांग्रेस ने बताया कि पिछले दिनों इस घोटाले में एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें स्वास्थ्य विभाग का निदेशक अजय गुप्ता और भाजपा समर्थित पार्टी का एक नेता शामिल है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अजय गुप्ता को पांच दिन के रिमांड पर भेजा था.