हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की जांच की मांग - Bilaspur Youth Congress

स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर बिलासपुर युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए डीसी बिलासपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया. वा कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की की जांच माननीय उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से करवाई जाए.

yuva congress bilaspur
युवा कांग्रेस का हल्ला बोल

By

Published : Jun 6, 2020, 6:14 PM IST

बिलासपुर:स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर की अगुवाई में बिलासपुर युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस ने डीसी बिलासपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया.

प्रेषित ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए. ज्ञापन के माध्यम से बिलासपुर युवा कांग्रेस ने बताया कि पिछले दिनों इस घोटाले में एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें स्वास्थ्य विभाग का निदेशक अजय गुप्ता और भाजपा समर्थित पार्टी का एक नेता शामिल है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अजय गुप्ता को पांच दिन के रिमांड पर भेजा था.

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले के तार भाजपा के बड़े नेताओं के साथ जुड़े हुए हैं, जिसको देखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है. आशीष ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर के पास है, ऐसे में नैतिकता के आधार पर सीएम जयराम को इस्तीफा दे देना चाहिए.

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में प्रदेश की भोली भाली जनता ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से मुख्यमंत्री राहत कोष में अनुदान दिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और नेताओं ने घोटाला कर देवभूमि हिमाचल की छवि को शर्मसार कर दिया है.

पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details